सिंघारन काली मंदिर में 200 वर्षों बाद प्राण प्रतिष्ठा (Video)
इस बारे में मंदिर के प्रधान पुरोहित दीपक चक्रवर्ती ने कहा कि पहले यहां मां के निराकार स्वरूप की पूजा की जाती थी लेकिन मां ने स्वपनादेश दिया और अब मां की प्रतिमा स्थापित कर पूजा की जा रही है।
टोनी आलम, एएनएम न्यूज़: सिंघारन काली मंदिर में 200 वर्षों बाद प्राण प्रतिष्ठा का आयोजन किया जा रहा है, जिसके उपलक्ष में शनिवार को एक कलश यात्रा निकाली गई। इस यात्रा में 108 महिलाओं ने भाग लिया और सिंघारन नदी से जल लेकर मंदिर परिसर में पहुंची।
मंदिर कमेटी के सदस्यों ने बताया कि यह आयोजन सदियों से निराकार रूप में पूजा की जाने वाली देवी को मूर्ति रूप में स्थापित करने के लिए किया जा रहा है। इस बारे में मंदिर के प्रधान पुरोहित दीपक चक्रवर्ती ने कहा कि पहले यहां मां के निराकार स्वरूप की पूजा की जाती थी लेकिन मां ने स्वपनादेश दिया और अब मां की प्रतिमा स्थापित कर पूजा की जा रही है।
वही मंदिर कमेटी से जुड़े राजवीर सिंह ने बताया कि यहां पर कल भागवत पाठ होगा उसके बाद परसों मां की पूजा होगी और नर नारायण सेवा होगी। उन्होंने कहा कि यह भैया प्राचीन मंदिर है पहले यहां पर काली मां के निराकार स्वरूप की पूजा होती थी अब यहां पर मां की मूर्ति स्थापित की जा रही है।