मुख्यमंत्री ने की विशेष बैठक!
एनआईए ने ली पहलगांव आतंकी हमले की जांच की पूरी जिम्मेदारी
आसमान से बरस रही है आग, मौसम विभाग ने जारी की लू की चेतावनी
युद्ध की स्थिति में भी भारत में नहीं होगा जल संकट! दिग्गज मंत्री ने किया बड़ा दावा
मायापुर इस्कॉन मंगला आरती घर बैठे देखें लाइव
राजनाथ सिंह ने अंतरिक्ष कार्यक्रम के अग्रदूत डॉ. के. कस्तूरीरंगन को दी श्रद्धांजलि
भारत-पाकिस्तान के बीच युद्ध जैसे हालात! (Video)
ग्राम विकास समिति ने केंदा एजेंट कार्यालय के बाहर किया प्रदर्शन, अधिकारियों को सौंपा ज्ञापन
भीषण गर्मी में पांच दिनों से बिजली गुल, स्थानीय लोगों ने कोलियरी एजेंसी कार्यालय पर किया प्रदर्शन

आदीवासी के महानायक जन्म जयंती का उदयापन

दीवासी के महानायक जन्म जयंती का उदयापन आज अखिल भारतीय गोण्ड की ओर से  एक महासभा का आयोजन जामुड़िया के बाग सिमुलतला बुड़ी स्थान मंदिर के समीप किया गया।

author-image
Jagganath Mondal
New Update
jamuria adivasi

Birth anniversary

टोनी आलम, एएनएम न्यूज़ : आदीवासी के महानायक जन्म जयंती का उदयापन आज अखिल भारतीय गोण्ड की ओर से  एक महासभा का आयोजन जामुड़िया के बाग सिमुलतला बुड़ी स्थान मंदिर के समीप किया गया। आदिवासी महानायको का जन्म जयंती समारोह, आयोजक अखिल भारतवर्षीय गोंड महासभा एवं सहयोगिता बांकसिमुलिय कोड़ा पड़ा के द्वारा पालन दिन 28.01.2024 को जामुड़िया 2 नंबर बांकसिमुलिया बूढ़ीथान मंदिर मै किया गया। समारोह मे महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मैनेजर शाह, राष्ट्रीय महामंत्री सच्चिदानन्द गोंड, राष्ट्रीय ऑडिटर मनोज गोंड एवं डॉक्टर सूरज प्रसाद शाह और कोड़ा समाज, संथाल समाज, मुंडा समाज, ओराव समाज और अन्य आदिवासी समाज के लोग शामिल हुऐ। पश्चिम बर्दवान के विभिन्न स्थानों, कोलकाता, ओडिशा, झारखंड एवं अन्य राज्य से आदीवासी समाज के लोग भी उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम में जामुड़िया अंचल के विधायक हारेराम सिंह, कंसीलर मृदुल चक्रवर्ती, अब्दुल हाउस, शरबनी मंडल एवं समाजसेवी डॉक्टर मोहमद जहीर आलम शामिल हुए और अपना विचार रखते हुए आदीवासी समाज का उत्साहवर्धन किए। 

विधायक ने कहा कि ममता बनर्जी के नेतृत्व में बंगाल में आदिवासी समाज के लिए बहुत कुछ किया जा रहा है और आगे भी बहुत कुछ करने की गुंजाइश है। उनका कहना था कि आदिवासियों को खुद को शिक्षित करने की जरूरत है तभी इस समाज का सर्वांगीण विकास संभव होगा। उन्होंने आदिवासी समाज के लोगों को अपने अधिकारों के लिए लड़ने की सलाह दी। विधायक ने आश्वासन दिया कि उनकी सरकार सदा उनके साथ रहेगी।