रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ ने चलाया यात्री जागरूकता अभियान

यात्रियों को जागरूक करते हुए लोंगो से अपील किया गया कि बेवजह ट्रैन में चैन खींच कर गाड़ी ना रोके यह कानूनी अपराध है पकड़े जाने पर सख्त कानूनी करवाई की जायगी।

author-image
Sneha Singh
New Update
RPF

राहुल तिवारी, एएनएम न्यूज: सीतरामपुर आरपीएफ (RPF) द्वारा आज यानि बुधवार को सीतारामपुर रेलवे स्टेशन (Sitarampur railway station) पर यात्री जागरूकता अभियान (Passenger awareness campaign) चलाया गया। यात्रियों को जागरूक करते हुए लोंगो से अपील किया गया कि बेवजह ट्रैन में चैन खींच कर गाड़ी ना रोके यह कानूनी अपराध है पकड़े जाने पर सख्त कानूनी करवाई की जायगी। वही महिला और बच्चों की सुरक्षा, ह्यूमन ट्रैफिकिंग, (मानब तस्करी) ट्रेसपासिंग और नशा खुरानी क़े बारे में भी जागरूक किया गया एंव किसी अनजान व्यक्ति से खाने पीने का सम्मान नहीं लेने का अपील किया गया। इसके साथ ही जहाँ-तहा रेल लाइन ना पार करने, बंद रेलवे गेट को ना पार करने एंव महिला बोगी (ladies bogie) में पुरुष को यात्रा ना करने हेतु अपील किया गया। साथ ही यात्रियों को जागरूक करते हुए अपील किया गया कि ट्रैन या रेलवे परिसर में कोई संदिग्ध व्यक्ति या वस्तु दिखने पर तुरंत आरपीएफ को 139 हेल्पलाइन नम्बर पर सूचित करें।