आरपीएफ ने चलाया जागरूकता अभियान

ट्रैन या रेलवे परिसर में गंदगी ना फैलाने एवं कोइ संदिग्ध ब्यक्ति या बस्तु दिखने पर तुरंत आरपीएफ को 139 हेल्पलाइन नम्बर पर सूचित करने की आरपीएफ अधिकारियों ने अपील की।

author-image
Jagganath Mondal
New Update
RPF 1812

राहुल तिवारी, एएनएम न्यूज़ : सीतरामपुर आरपीएफ द्वारा देंदुआ रेलवे क्रासिंग गेट पर यात्री जागरूकता अभियान चलाया। जहाँ स्थानीय लोंगो को जागरूक करते हुए लोंगो से अपील किया गया की बंद गेट क़े निचे से पार ना करें ताकी कोइ अनहोनी घटना ना घटे, वही ट्रैन पर पत्थर ना मारे, बेवज़ह ट्रैन में चैन खींच कर गाड़ी ना रोके यह कानूनी अपराध हैँ और पकड़े जाने पर सख्त कानूनी करवाई की जायगी। 

वही महिला एबं बच्चों की सुरक्षा मानब तस्करी, ट्रेसपासिंग, नशाखुरानी क़े बारे में जागरूक किया गया तथा किसी अनजान ब्यक्ति से खाने पीने का समान नहीं लेने हेतु अपील किया। इसके साथ ही चलती ट्रैन में अनावश्यक रूप से जंजीर खींच कर ट्रैन ना रोकने, जहाँ-तहा रेल लाइन ना पार करने एबं बंद रेलवे गेट को ना पार करने और महिला बोगी मेँ पुरुष को यात्रा ना करने हेतु अपील किया गया। ट्रैन या रेलवे परिसर में गंदगी ना फैलाने एवं कोइ संदिग्ध ब्यक्ति या बस्तु दिखने पर तुरंत आरपीएफ को 139 हेल्पलाइन नम्बर पर सूचित करने की आरपीएफ अधिकारियों ने अपील की।