एएनएम न्यूज़, ब्यूरो : एक बार फिर आसनसोल दक्षिण विधानसभा स्थित आसनसोल नगर निगम वार्ड नंबर 83 के पार्षद मो. हसरतुल्लाह ने रानीगंज विधायक (Raniganj MLA) सह एडीडीए (ADDA) के चेयरमैन में तापस बनर्जी (Tapas Banerjee) पर गंदी राजनीति करने का आरोप लगाया है। उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से दो पोस्ट कर तापस बनर्जी पर गंभीर आरोप लगाया हैं। निगम चुनाव में उनके खिलाफ निर्दलीय प्रत्याशी रहे पूर्व विधायक सोहराब अली (Sohrab Ali) के भतीजे सज्जाद समी को टीएमसी (TMC) में शामिल कराने पर पार्षद भड़क गये हैं। उन्होंने आरोप लगाया सज्जाद समी ने कुछ गुंडों से उनपर हमला करवाया था। पूर्व विधायक सोहराब अली ने अपने भतीजे निर्दलीय प्रत्याशी सज्जाद स्वामी के लिए प्रचार किया है और निर्दलीय बटन नंबर 5 और सूर्या प्रिंट दबाकर वोट करने को कह रहे हैं।
मो. हसरतुल्लाह ने आगे आरोप लगाया सयानी घोष (Sayani Ghosh) भी गंदी राजनीति का शिकार हैं। इससे पहले भी डीडीए चेयरमैन सह रानीगंज विधायक तापस बनर्जी के खिलाफ तृणमूल के कद्दावर नेता अशोक रूद्र (Ashok Rudra) ने मोर्चा खोला था। मो. हसरतुल्लाह ने विधायक पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि उनका जैन कारोबारियों से उठना बैठना है। एएनएम न्यूज़ को पार्षद मो. हसरतुल्लाह ने बताया कि उन्होंने इस बात कि शिकायत पार्टी आलाकमान से की है।