आसनसोल में पुलिस पर हमला! क्या है वजह?

ग्रामीणों द्वारा पुलिस पर हमला किया गया और हमले में कई पुलिसकर्मियों के घायल होने की खबर है l साथ ही कई पुलिस वाहनों में तोड़फोड़ की खबर है l ग्रामीण भड़क गये और पुलिस के साथ उलझ गये l

author-image
Jagganath Mondal
एडिट
New Update
attacked police13

एएनएम न्यूज़, ब्यूरो : शुक्रवार रात लगभग 9 बजे आसनसोल उत्तर थाना अंतर्गत ब्लू फैक्ट्री के पास आदिवासी पाड़ा में बच्चा चोर की अफवाह को लेकर पूरा इलाका रणक्षेत्र बन गया। जानकारी के मुताबिक इस दौरान ग्रामीणों द्वारा पुलिस पर हमला किया गया और हमले में कई पुलिसकर्मियों के घायल होने की खबर है l साथ ही कई पुलिस वाहनों में तोड़फोड़ की खबर है l 

उत्तर थाना पुलिस को ख़बर मिली की ब्लू फैक्ट्री के पास आदिवासी पाड़ा में कुछ हुआ है, पुलिस वंहा पंहुची तों बच्चा चोर की अफवाह के कारण माहौल गर्म था। इसी बीच पुलिस आते देख ग्रामीण भड़क गये और पुलिस के साथ उलझ गये l बताया जा रहा ग्रामीणों ने पुलिस पर पथराव किया है जिस कारण पुलिस वेन छत्तीग्रस्त हो गयी है l 

घटना की ख़बर पाकर पुलिस अधिकारी और तृणमूल नेता उत्पल चटर्जी मौक़े पर पंहुचे l जानकारी मिली है कि पुलिस ने कुछ लोगों की पहचान कर गिरफ्तार किया है l वंही उत्पल चटर्जी ने कहा यह इलाका आदिवासी समुदाय का है वे लोग किसी बच्चा चोर की अफवाह के कारण आतंकित हो गये थे। इसी बीच पुलिस के पहुँचने से आतंकित हो गये और किसी गलतफहमी की वजह से ये घटना घाटी है l फिलहाल हालत निएत्रण में है l सुबह तक वंहा पुलिस पीकेटिंग बैठा दी गई है l