टोनी आलम, एएनएम न्यूज़: दोमहानी बाजार नाट्य सेना कल्चरल यूनिट की तरफ से आज बारबानी अग्नि वीणा प्रेक्षा गृह में नाटक को लेकर एक सेमिनार का आयोजन किया गया है। इसमें नाटक का किस तरह से लोगों के सामने मंचन किया जाए इसे लेकर चर्चा की गई। यहां कई प्रमुख नाट्य कर्मी के अलावा विभिन्न कॉलेज के प्रोफेसर दीपक मोदी, काजी नज़रुल इस्लाम महाविद्यालय के मधुडांगा चुरुलिया रूद्रप्रसाद चक्रवर्तीk निर्देशक अभिनेता और आसनसोल चर्जा पद अर्नब मुखर्जी, प्रत्यसी आसनसोल देवांशु दास, निर्देशक विकल्प रूपनारायणपुर दोमहानी बाजार केंद्र उच्च विद्यालय शिक्षक असित बरन बनर्जी आदि उपस्थित है। इस बारे में देवांशु दास ने कहा कि नाटक के दर्शन हर जगह काम हो रहे हैं। चाहे वह शहर हो या ग्राम अंचल इसके बारे में नाटक से जुड़े लोगों को सोने की आवश्यकता है कि आखिर क्यों लोग और खास कर नहीं पीढ़ी नाटक से दूर होती जा रही है। उन्होंने कहा कि नाटक को लोगों की जिंदगी से जोड़ने की आवश्यकता है ताकि नाटक देखकर लोगों को लगे कि यह उनके जीवन की कहानी है ऐसा नहीं हो रहा है इस वजह से शायद लोग नाटक से दूर हो रहे हैं। इसके अलावा नई पीढ़ी के सामने ऐसे नए-नए अवसर आ रहे हैं जो पहले नहीं थे। इसके अलावा उनके सामने कई नए दरवाजे पर खुल रहे हैं जिनका अवसर पहले उन्हें नहीं मिलता था इसलिए भी नाटक से दूरी बनती जा रही है लेकिन यह सोचने की जरूरत है कि किस तरह से हम नाटक को लोगों के और नजदीक ले जा सके।