जामुड़िया में मनाया गया विश्व आदिवासी दिवस

आज शुक्रवार जामुड़िया बाजार में विश्व आदिवासी दिवस के मौके पर आदिवासी युवा गोष्टी के द्वारा एक रैली निकाली गई। जिसमें आदिवासी समाज के महिलाओं एवं पुरुषों ने हिस्सा लिया।

author-image
Jagganath Mondal
New Update
WhatsApp Image 2024-08-09 at 18.44.48

टोनी आलम, एएनएम न्यूज़ : आज शुक्रवार जामुड़िया बाजार में विश्व आदिवासी दिवस के मौके पर आदिवासी युवा गोष्टी के द्वारा एक रैली निकाली गई। जिसमें आदिवासी समाज के महिलाओं एवं पुरुषों ने हिस्सा लिया। आदिवासी समुदाय के जल, जंगल, जमीन की सुरक्षा की बात को प्रमुखता से उठाया गया। आदिवासीयों की जमीन की खरीद - बिक्री पर तुरंत रोक लगाने की जरूरत पर बल दिया गया। पारम्परिक अस्त्र एवं वाद्य यंत्रों के साथ - साथ हरे रंग के चौकोर झंड़ो में अंकित तीर धनुष ले के सैकड़ों कि संख्या में लोग आज की इस रैली में शामिल हुए थे। 

कांग्रेस नेता विश्वनाथ यादव से पुछने पर कहा कि सन् 1994 से विश्व आदिवासी दिवस मनाया जाता है। आदिवासी बहन भाईयों की भाषाएं, संस्कृति, त्यौहार, रीति -रिवाज और पहनावा सब कुछ अन्य समाज के लोगों से अलग है। आज भी आदिवासी समाज के लोगों को अपना अस्तित्व संस्कृति और सम्मान बचाने के लिए संघर्ष करना पड़ रहा है। ये रैली जामुड़िया बाजार इलाके का भ्रमण कर सिरिशढांगा ग्राम में पहुंच कर समाप्त हुआ। इस अवसर पर उपस्थित थे मोहन सोरेन, बानेश्वर हेंब्रम, रवि लाल हांसदा, पालटोन सोरेन एवं अन्य।