स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: अब आप बिना कार्ड के भी एटीएम (ATM) से पैसा निकाल सकते हैं। सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank of Baroda) ने देशभर में यूपीआई एटीएम (UPI ATM) की सुविधा को शुरू कर दिया है। इसके लिए आपके फोन में यूपीआई ऐप होना जरूरी है। इसके लिए आपको सबसे पहले यह तय करना होगा कि कितना कैश (cash) निकालना है। इसके बाद में आपकी द्वारा चुनी गई राशि के हिसाब से आपको एक QR code आपकी स्क्रीन पर दिखेगा, इस QR code को आपको अपने यूपीआई ऐप के जरिए स्कैन करना होगा। इसके बाद में आपको अपना यूपीआई पिन एंटर करना होगा। अब आपका ट्रांजेक्शन (transaction) सक्सेसफुल हो जाएगा और आपको कैश मिल जायेगा।