2 रुपये किलो.....इतने कम दाम से नहीं बनेगा काम!

वही किसानों का कहना है अगर निर्यातबंदी खुलने के बाद भी किसानों को इतना कम दाम मिलेगा तो सरकार को सोचना पड़ेगा कि उसकी पॉलिसी में कोई गड़बड़ है।

author-image
Sneha Singh
New Update
onion export

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: प्याज की निर्यातबंदी खत्म होने के चार दिन बाद भी प्याज के थोक दाम में कोई खास वृद्धि नहीं हुई है। मंडियों किसानों को 2 से लेकर 25 रुपये किलो तक का दाम मिल रहा है। वही किसानों का कहना है अगर निर्यातबंदी खुलने के बाद भी किसानों को इतना कम दाम मिलेगा तो सरकार को सोचना पड़ेगा कि उसकी पॉलिसी में कोई गड़बड़ है। उनका कहना है कि अगर निर्यातबंदी खुलने के बाद भी मंडियों में किसानों को अधिकतम सिर्फ 2500 रुपये प्रति क्विंटल तक का ही दाम मिलेगा तो फायदा नहीं होगा।