टोनी आलम, एएनएम न्यूज़ : आस्था का महान पर्वत छठ की शुरुआत हो चुकी है। आज नहाए खाए हैं इसके उपरांत अगले तीन दिनों तक छठव्रति पवित्र छठ के त्यौहार को मनाएंगे। छठ में तालाबों और जलाशयों की एक अहम भूमिका होती है। इसे देखते हुए आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट की तरफ से हर संभव तैयारी की जा रही है। आज आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट की एक उच्च पदस्थ टीम ने रानीगंज के बरदही तथा मेजिया घाट का दौरा किया और वहां की तैयारी का जायजा लिया। इस बारे में पत्रकारों से बात करते हुए डीसी सेंट्रल डॉक्टर कुलदीप सोनावले ने बताया कि आसनसोल नगर निगम के साथ सहयोग करके आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट की तरफ से हर छठ घाट पर सुरक्षा के चाक-चौबंद इंतजाम किए गए हैं। उन्होंने कहा कि हर साल के तरह इस साल भी सुरक्षा को पहली प्राथमिकता दी जाएगी। इसके लिए इस साल ड्रोण के जरिए निरीक्षण रखा जाएगा। उन्होंने कहा कि आज के इस निरीक्षण के दौरान आसनसोल नगर निगम के रानीगंज बोरो चेयरमैन भी साथ थे। वही एसिपी टु श्रीमंत बनर्जी ने कहा कि हर साल जिस तरह से पुलिस प्रशासन द्वारा सुरक्षा बरती जाती है, इस साल भी ठीक वैसा ही इंतजाम किया जाएगा।