Crime: 4 करोड़ की ठगी करने वाले 2 गिरफ्तार

ओडिशा पुलिस(police) की इकोनॉमिक ऑफेंस विंग( wing) ने रांची पुलिस के सहयोग से निवेश योजनाओं के नाम पर बड़ी संख्या में लोगों से 4 करोड़ की ठगी करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार(arrest) किया है।

author-image
Kalyani Mandal
New Update
4 crore thagi

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: ओडिशा पुलिस(police) की इकोनॉमिक ऑफेंस विंग( wing) ने रांची पुलिस के सहयोग से निवेश योजनाओं के नाम पर बड़ी संख्या में लोगों से 4 करोड़ की ठगी करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार(arrest) किया है। इनके नाम अमर डेनिश और पीयूष कुमार उर्फ निशांत हैं। बताए जा रहे हैं कि दोनों ही बिहार के रहने वाले है। पिछले कुछ महीनों से रांची के पुंदाग इलाके में श्याम विहार अपार्टमेंट में छिपे थे। बताया गया है कि इन आरोपियों ने वास्तव इंडिया (really india) नामक एक ट्रस्ट के जरिए विभिन्न योजनाओं के तहत आकर्षक रिटर्न का वादा कर लोगों से रकम जमा करवाई।