एएनएम न्यूज़, ब्यूरो : वाराणसी में पुलिस और बदमाश के बीच हुई मुठभेड़ में बदमाश को गोली लगी है और घायल अवस्था में उसे अस्पताल ले जाया गया। जानकारी के मुताबिक सुरक्षा के मद्देनजर वरूणा जोन में रूटीन चेकिंग की जा रही थी इसी बीच दो संदिग्ध बाइक पर सवार होकर आते हुए दिखाई दिए। शक होने पर पुलिस ने रोका तो दोनो बदमाश भागने लगे। पुलिस ने पीछा किया तो उनमे से एक बदमाश ने पुलिस पर फायरिंग कर दिया। इस के बाद पुलिस ने जवाबी फायरिंग की और बदमाश को गोली लग गई।