स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: हरियाणा पुलिस ने कांग्रेस कार्यकर्ता हिमानी नरवाल की हत्या के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। जानकारी के मुताबिक, पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी। हिमानी हत्याकांड का गिरफ्तार आरोपी सचिन बहादुरगढ़ के गांव खैरपुर का रहने वाला है। परिवार ने उसे बेदखल कर रखा है। हिमानी नरवाल का शव 1 मार्च को रोहतक में एक हाईवे के पास एक सूटकेस के अंदर मिला था।