कुल्टी में 90 किलो गांजा बरामद ! 10 गिरफ्तार (Video)
खुफिया विभाग ने संयुक्त रूप से छापेमारी कर कुल्टी में नेशनल हाईवे 19 पर करीब 90 किलो गांजा बरामद किया। पुलिस जांच में जुट गई है कि इतनी बड़ी मात्रा में गांजा कहां ले जाया जा रहा था।
राहुल तिवारी,एएनएम न्यूज़ : कुल्टी थाना क्षेत्र में एक बार फिर पुलिस ने छापेमारी कर भारी मात्रा में गांजा बरामद किया है।
कुल्टी पुलिस एवं आसनसोल दुर्गापुर कमिश्नरेट के खुफिया विभाग ने संयुक्त रूप से गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर चोरांगी फाड़ी के बोडरा मोर के समीप रविवार शाम 10 तस्करों को 80 से 90 किलोग्राम गांजा के साथ गिरफ्तार किया है। वही मामले में पुलिस ने अभी कुछ भी साफ नही किया है कि गांजा को एवं गिरफ्तार लोग कहा से आये और कहा जा रहे थे साथ ही पुलिस ने कहा से इनको दबोचा है।
एसीपी(कुल्टी) शेख जावेद हुसैन ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर कुल्टी थाना पुलिस एवं खुफिया विभाग ने संयुक्त रूप से छापेमारी कर करीब 90 किलो गांजा बरामद किया। इस घटना में पुलिस ने 10 लोगों को गिरफ्तार किया है।