स्टाफ रिपोटर, एएनएम न्यूज़ : यूपी पुलिस के एक पीएसी (कांस्टेबल) के जवान पर 38 वर्षीय महिला ने रेप का आरोप लगाया है। सूत्रों के मुताबिक, आरोप है कि कांस्टेबल पिछले करीब तीन साल से ब्लैकमेल कर रेप कर रहा था।/anm-hindi/media/post_attachments/007995d0b53f34ee4c97dc942562ca703a28c6c9db11cac446afd4417046617f.jpeg?w=414)
गर्भवती होने पर उसने महिला का जबरन गर्भपात भी कराया था। पीड़िता की शिकायत पर उत्तर पूर्वी दिल्ली की ज्योति नगर थाना पुलिस ने नशीला पदार्थ पिलाकर रेप करने, जान से मारने की धमकी देने, गर्भपात कराने समेत अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया है। हालांकि, पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।