रूपनारायणपुर में अवैध टिकट बिक्री के आरोप में आरपीएफ ने एक को किया गिरफ्तार

प्राप्त जानकारी के अनुसार आरपीएफ सीनियर डीएससी/एएसएन के निर्देशानुसार तथा गुप्त सूत्रों से मिली सूचना के आधार पर उक्त दुकान में छापामारी की गई। जहाँ से लाइव टिकट तथा 55 पुराने टिकट जप्त किए गए हैं।

author-image
Jagganath Mondal
एडिट
New Update
RPF arst

illegal ticket sale in Rupnarayanpur

राहुल तिवारी, एएनएम न्यूज़ : सीतारामपुर आरपीएफ ने रेलवे ई टिकट के अवैध बिक्री की रोकथाम के लिए बीते रविवार अभियान चला कर सालानपुर थाना अंतर्गत न्यू मार्केट हिंदुस्तान केबल्स रूपनारायणपुर स्थित डिजिटल पेमेंट सर्विस नमक दुकान में छापेमारी कर दुकान के मालिक कल्याण ग्राम दो नंबर निवासी मनोजित दे (33) को गिरफ्तार किया। प्राप्त जानकारी के अनुसार आरपीएफ सीनियर डीएससी/एएसएन के निर्देशानुसार तथा गुप्त सूत्रों से मिली सूचना के आधार पर उक्त दुकान में छापामारी की गई। जहाँ से लाइव टिकट तथा 55 पुराने टिकट जप्त किए गए हैं । जिसकी कीमत 63 हजार 668 रुपये है, एवं एंड्रॉयड फोन रियलमी, एक प्रिंटर, नोटपैड समेत 450 रुपये की नकदी बरामत किया है । इस संबंध में गिरफ्तार व्यक्ति के खिलाफ रेलवे अधिनियम, 1989 की धारा 143(i)(a) के तहत रविवार को आर पी एफ पोस्ट सीतारामपुर में मामला दर्ज किया गया है । गिरफ्तार व्यक्ति को सोमवार को एल डी सी जे एम आसनसोल को भेजा गया।