स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: केआरके उर्फ कमाल खान ने एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या पर विवादित टिप्पणी की है। केआरके ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि जैसी करनी वैसी भरनी। ना जाने कितने लोगों की प्रॉपर्टी पर ज़बरदस्ती कब्ज़ा किया हुआ था। कुत्ते की मौत मारा! आज उन सब मजलूम लोगों को सुकून मिला होगा।
/anm-hindi/media/post_attachments/e7a8ac3bf0bd50472572a7b112d8f57750bc8ad6dd0800eb087be8fc0bbdef23.jpg?width=540&resizemode=3)