टोनी आलम, एएनएम न्यूज: कारखाने में हुए एक हादसे (accident) में एक कार्यरत मजदूर की मौत हो गयी। करीब 10 घंटे की मशक्कत के बाद देर रात शव (dead body) बरामद किया गया। घटना जामुड़िया श्याम सेल फैक्ट्री (Jamuria Shyam Cell Factory) के साइडिंग क्षेत्र की है। मृत कर्मचारी का नाम दीपांकर दास (Dipankar Das) है। वह बर्नपुर इलाके का रहने वाला है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, दीपांकर श्याम सेल फैक्ट्री के हॉपर सेक्शन में काम कर रहा था तभी अचानक हॉपर टूटने से दीपांकर कच्चे माल के नीचे दब गया।
जिसके बाद वहां काम कर रहे मजदूरों ने इसकी सूचना फैक्ट्री अधिकारियों को दी तो अन्य मजदूरों ने बचाव कार्य शुरू कर दिया। मृत श्रमिक के परिजन मौके पर आ गए। स्पंज आयरन फैक्ट्री से कच्चा माल निकालने के करीब 10 घंटे बाद दीपांकर दास का शव बरामद किया गया। मृतक श्रमिक के परिवारों और श्रमिकों ने मुआवजे और परिवार के एक सदस्य के लिए रोजगार की मांग को लेकर लंबा विरोध प्रदर्शन (Protest) किया। शव को पोस्टमार्टम के लिए आसनसोल जिला अस्पताल भेजा गया। फैक्ट्री अधिकारियों के सूत्र के मुताबिक, यह समस्या बारिश के कारण हुई।