स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : कश्मीर (Kashmir) और सिनेमा (cinema) का साथ पुराना है। कश्मीर में बीते कुछ सालों में हालात सामान्य होने के बाद अब लोगों का रुझान फिल्मों(films) और सिनेमाघरों (movie theaters) की ओर हुआ है। तीन दशकों से अधिक का समय बीते के बाद, कश्मीर घाटी में आखिरकार इंटरटेनमेंट इंडस्ट्री (entertainment industry) से जुड़े लोगों के चेहरों की मुस्कान लौटी है। सिनेमा का भी पुनरुद्धार हुआ है।अब बड़े पर्दे पर फिल्में देखने के लिए कश्मीरी लोगों की कतार लगने लगी हैं।
पिछले छह महीनों में धर्मा प्रोडक्शन की 'रानी और रॉकी की प्रेम कहानी' घाटी के एकमात्र मल्टीप्लेक्स में हाउसफुल (Housefull) शो चलाने वाली तीसरी फिल्म है। दरअसल करण जौहर की 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' (Rocky Aur Rani Ki Prem Kahani) को कश्मीर के इकलौते सिनेमाघर में बंपर ओपनिंग मिली है। प्री बुकिंग से पता चलता है कि ये काफी समय तक हाउसफुल रहेगी।