दिमाग से बड़ी आंख

लंबी गर्दन और पैरों की वजह से यह 9 फीट की ऊंचाई तक खड़ा रहता है, जिससे घास के मैदान और झाड़ियों का उत्कृष्ट दृश्य दिखाई देता है। वही बात करे शुतुरमुर्ग कीआखो की तो इनकी  आंखें लगभग 2 इंच व्यास की होती हैं, यानी लगभग बिलियर्ड बॉल के आकार की होती है।

author-image
Sneha Singh
New Update
Eye

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: शुतुरमुर्ग दुनिया का सबसे बड़ा पक्षी(Bird)है जिसकी आंखें पूरे पशु (Animal)साम्राज्य में सबसे बड़ी हैं जो उसके मस्तिष्क(Brains)से भी बड़ी हैं। लंबी गर्दन और पैरों की वजह से यह 9 फीट की ऊंचाई तक खड़ा रहता है, जिससे घास के मैदान और झाड़ियों का उत्कृष्ट दृश्य दिखाई देता है। वही बात करे शुतुरमुर्ग कीआखो की तो इनकी  आंखें लगभग 2 इंच व्यास की होती हैं, यानी लगभग बिलियर्ड बॉल के आकार की होती है।