नाक में माचिस की तीलियां घुसाकर बनाया अजीबोगरीब वर्ल्ड रिकॉर्ड

वैसे नियमों के मुताबिक रिकॉर्ड बनाने के लिए किसी इंसान को अपनी नाक के अंदर कम से कम 45 माचिस की तीलियां भरनी जरूरी होती हैं और पीटर ने अपनी नाम में 68 माचिस की तीलियां डाल लीं।

author-image
Kalyani Mandal
New Update
fgfhgtgyvjgbh

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : दुनिया में ऐसे बहुत से लोग हैं, जो वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाना तो चाहते हैं, पर ऐसा करना हर किसी के बस की बात नहीं होती, क्योंकि कोई भी वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने में जितनी मेहनत लगती है, उतनी मेहनत करने से अक्सर लोग कतराते हैं। कुछ वर्ल्ड रिकॉर्ड ऐसे भी होते हैं, जिनके बारे में जानकर ही माथा पीट लेने का मन करता है। ऐसा ही एक रिकॉर्ड डेनमार्क के रहने वाले एक शख्स ने बनाया है, जिसने सभी लोगों को हैरान-परेशान करके रख दिया है। 

दरअसल, इस शख्स ने अपनी नाक में एकसाथ 68 माचिस की तीलियां डालकर गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज कराया है। गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स के मुताबिक, शख्स का नाम पीटर वॉन टैंगेन बुस्कोव है। पीटर ने न सिर्फ ये विश्व रिकॉर्ड बनाया है, बल्कि वह यह रिकॉर्ड अपने नाम करने वाले दुनिया के पहले व्यक्ति भी हैं यानी कहने का मतलब ये है कि पीटर से पहले आजतक किसी ने भी इस तरह का कोई वर्ल्ड रिकॉर्ड नहीं बनाया था। वैसे नियमों के मुताबिक रिकॉर्ड बनाने के लिए किसी इंसान को अपनी नाक के अंदर कम से कम 45 माचिस की तीलियां भरनी जरूरी होती हैं और पीटर ने अपनी नाम में 68 माचिस की तीलियां डाल लीं।