Beauty Tips: आपके बाल पकने लगे तो लगाएं लौकी का तेल

सबसे पहले लौके को छिलके समेत काटें और फिर तकरीबन एक हफ्ते के लिए इसे धूप में सुखा लें। अब एक पैन में तकरीबन 250 ग्राम नारियल का तेल(coconut oil)  लें और इसे गर्म कर लें।

author-image
Kalyani Mandal
New Update
lauki oil

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : अगर कम उम्र में आपके बाल पकने (Hair ripening)लगे हैं तो इसके लिए घर ही में लौकी का तेल (Bottle gourd oil) तैयार कर लें - 

सबसे पहले लौके को छिलके समेत काटें और फिर तकरीबन एक हफ्ते के लिए इसे धूप में सुखा लें। अब एक पैन में तकरीबन 250 ग्राम नारियल का तेल(coconut oil)  लें और इसे गर्म कर लें। फिर इस गर्म तेल में लौकी के सूखे टुकड़ों को डालकर उबाल लें। इसके बाद करीब 15 से 20 मिनट पकाने के बाद तेल को गैस से उतारें और इसके ठंडे होने का इंतजार करें। अब इस तेल को आप सोने से पहले बालों पर मालिश करते हुए लगा लें और सुबह को धो लें। अगर इस तरीके को आप रेगुलर अपनाएंगे तो कुछ ही वक्त में आपके सफेद बाल काले हो जाएंगे।