Beauty Tips: घुंघराले बाल को बनाये सीधा

बार बार पार्लर (parlor) जाकर रासायनिक पर्दाथ (chemical substance) से अपने बालो को खराब करने के वजह आपको बालो को बिना पार्लर जाए बालो को सीधा किया जा सकता है। तो आइये जानते है इस बारे मे...

author-image
Kalyani Mandal
New Update
curly hair treatment

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : बार बार पार्लर (parlor) जाकर रासायनिक पर्दाथ (chemical substance) से अपने बालो को खराब करने के वजह आपको बालो को बिना पार्लर जाए बालो को सीधा किया जा सकता है। तो आइये जानते है इस बारे मे...

दूध -बालों को सीधा करने के लिए एक बहुत अच्छा उपाय है लेकिन बालों में शहद(honey) लगाने से सिर को अच्‍छा पोषण मिलता है, साथ ही इससे रूखे और कर्ली बाल मैनेज करने में आसानी हो जाती है और बाल सीधे होने लगते है।

नारियल का तेल(coconut oil)-  ताज़ा नारियल को घिसकर निम्बू को डालकर मसाज करने से भी चमक बनी रहती है।

एलोवेरा - हमारे बालों के लिए बहुत ही फायदेमंद है एलोवेरा (Aloe Vera)। आधा कप गरम तेल में एलोवेरा जैल को मिलाकर मिश्रण तैयार कर ले। अब इस मिश्रण को अच्छी तरह अपने बालों में लगाए। कुछ देर इसे लगा कर रखे।  यह कंडीशनर का काम करता है।