स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: सीएम मोहन यादव ने मंगलवार को अपना 60वां जन्मदिन भोपाल के महात्मा गांधी कुष्ठ आश्रम में मनाया। सीएम ने अपने हाथों ने कुष्ठ रोगियों को भोजन परोसा और उन्हें गिफ्ट दिया। सीएम ने रोगियों पर फूल भी बरसाए। बदले में बुजुर्ग रोगियों ने सीएम के सिर पर हाथ रखकर भर भर कर आशीर्वाद दिया। सीएम ने कहा कि उनका उद्देश्य कुष्ठ रोगियों को समाज में सम्मान दिलाना है। उन्होंने गौ सेवा भी की और प्रदेश की खुशहाली के लिए प्रार्थना की। उन्हें पीएम नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह सहित कई नेताओं ने जन्मदिन की बधाई दी।