स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: खालिस्तान (Khalistan) मुद्दे को लेकर भारत और कनाडा (Canada) सरकार के बीच पिछले 1 महीने से जारी विवाद एक बार फिर गरमा गया है। भारत सरकार के आदेश के बाद कनाडा सरकार ने शुक्रवार को भारत में रह रहे अपने 41 रायनयिकों को वापस बुला लिया। खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर (Hardeep Singh Nijjar) की हत्या का आरोप भारत पर लगाने के बाद भारत सरकार ने ये कार्रवाई की। कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो (Prime Minister Justin Trudeau) ने आरोप लगाया कि भारत सरकार, भारत और कनाडा में लाखों लोगों के लिए जिंदगी को सामान्य रूप से जारी रखना 'मुश्किल’ बना रही है।