रूस-यूक्रेन युद्ध रोकने के लिए ट्रंप का क्या है पीस प्लान

उन्होंने खास 'पीस प्लान' तैयार कर लिया है। इसके तहत रूसी और यूक्रेनी सेनाओं के बीच 800 मील का बफर जोन बनाया जाएगा। जहां यूरोपीय सैनिकों को तैनात करने की संभावना है। अमेरिका यूक्रेन को और अधिक हथियारों से लैस करेगा ताकि रूस दोबारा जंग शुरू न कर सके।

author-image
Jagganath Mondal
New Update
Trump1011

एएनएम न्यूज़, ब्यूरो: डोनाल्ड ट्रंप कई बार यूक्रेन और रूस के बीच युद्ध खत्म कराने का दावा कर चुके हैं, जिसके लिए उन्होंने खास 'पीस प्लान' तैयार कर लिया है। इसके तहत रूसी और यूक्रेनी सेनाओं के बीच 800 मील का बफर जोन बनाया जाएगा। जहां यूरोपीय सैनिकों को तैनात करने की संभावना है।

मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो ट्रंप की शांति योजना में मौजूदा युद्ध रेखा को स्थिर रखा जाएगा और यूक्रेन को NATO में शामिल होने की अपनी महत्वाकांक्षा को छोड़ना होगा। इसके बदले में अमेरिका यूक्रेन को और अधिक हथियारों से लैस करेगा ताकि रूस दोबारा जंग शुरू न कर सके।

इस प्लान में अमेरिकी सैनिकों को बफर जोन की निगरानी के लिए भेजा नहीं जाएगा।