Diwali 2023 पर क्या करें और क्या नहीं

दिवाली की पूजा का शुभ मुहूर्त 12 नवंबर की शाम 5 बजकर 40 मिनट से लेकर 7 बजकर 36 मिनट तक है।

author-image
Ankita Kumari Jaiswara
New Update
diwali night

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: 12 नवंबर को 2023 को दिवाली है। ऐसे में चलिए जानते हैं दिवाली के इस दिन क्या करें क्या नहीं...

दिवाली पर क्या करें?

  • दिवाली के दिन प्रातःकाल स्नानादि से निवृत्त होकर स्वच्छ एवं सुन्दर वस्त्र धारण करें।
  • दिन में पकवान बनाएं और घर सजाएं। अपने से बड़ों का आशीर्वाद लें।
  • शाम को पूजा से पहले पुनः स्नान करें।
  • इसके बाद लक्ष्मी-गणेश की विधि-विधान से पूजा करें। 
  • व्यावसायिक प्रतिष्ठान, गद्दी की भी विधिपूर्वक पूजा करें। 
  • घर के मुख्य द्वार पर दिपक जलाएं। 


दिवाली पर क्या न करें?

  • दिवाली के दिन घर के प्रवेश द्वार पर या घर के अंदर कहीं भी गंदगी न रहने दें। 
  • इस दिन किसी गरीब या जरूरतमंद को दरवाजे से खाली हाथ न लौटाएं।
  • दिवाली के दिन जुआ न खेलें, शराब पीने और मांसाहारी भोजन लेने से बचें।
  • भगवान गणेश की ऐसी मूर्ति न रखें, जिसकी सूंड दाहिनी ओर हो।
  • किसी को लेदर से बना तोहफा, धारदार तोहफा और पटाखे न दें।
  • दीपावली के दिन न कर्ज दें और न लें। 
  • पूजा स्थल को रात भर खाली न छोड़ें। उसमें इतना घी या तेल डालेंं की वह पूरी रात जलता रहे।