स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: पाकिस्तान (Pakistan) ने कारगिल युद्ध (Kargil war) की साजिश उस समय ही रचनी शुरू कर दी थी जब उस वक्त के प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी (Atal Bihari Vajpayee) दोस्ती का हाथ बढ़ाकर बस से लाहौर (Lahore) गए थे। पीएम अटल बिहारी फरवरी 1999 को लाहौर पहुंचे जहां उनका जोरदार स्वागत किया गया। इसके बाद 21 फरवरी 1999 को दोनों देशों के बीच एक समझौता हुआ जिसे लाहौर समझौता कहा जाता है। समझौते के बाद दोनों देशों ने कहा कि हम सहअस्तित्व के रास्ते से आगे बढ़ेंगे और कश्मीर जैसे मुद्दों को बैठकर सुलझा लेंगे। एक तरफ जहां पाकिस्तान भारत की तरफ दोस्ती का हाथ बढ़ा रहा था तो वहीं उसकी सेना भारत के खिलाफ साजिश रच रही थी। इस साजिश का नाम ऑपरेशन बद्र (Operation Badr) था।