लोकसभा चुनाव के नतीजे, आख़िर कब आएंगे समझ?

बहुप्रतीक्षित नतीजे देर रात घोषित किए गए। पूरा देश यह जानने को बेताब है कि 2024 के लोकसभा चुनाव में किसका पलड़ा भारी रहने वाला है।

author-image
Ankita Kumari Jaiswara
एडिट
New Update
 vote

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: बहुप्रतीक्षित नतीजे देर रात घोषित किए गए। पूरा देश यह जानने को बेताब है कि 2024 के लोकसभा चुनाव में किसका पलड़ा भारी रहने वाला है। इस बार शुरू से ही कहा जा रहा था कि 2024 का लोकसभा चुनाव हाई वोल्टेज वोट होने वाला है। इसी के अनुरूप सात चरण के चुनाव को भी महत्व दिया गया। और अब नतीजों का समय आ गया है।

समझा जाता है कि परंपरा के मुताबिक सबसे पहले डाक मतपत्रों की गिनती की जाएगी। कुल 42 केंद्रों पर 3 लाख से ज्यादा डाक मतपत्र जमा हो चुके हैं। इसलिए इनका हिसाब लगाने पर समझ आ जाएगा कि नतीजे की हवा किस तरफ बह रही है।

अब तक उपलब्ध रिपोर्ट के मुताबिक, सबसे ज्यादा 23 राउंड की गिनती कूचबिहार लोकसभा के शीतलकूची के बूथ नंबर 310 और दिनहाटा के बूथ नंबर 318 पर होगी। दार्जिलिंग लोकसभा के चोपड़ा बूथ संख्या 251 पर कम से कम 9 राउंड की गिनती होगी। इसके अलावा यह भी पता चला है कि अन्य केंद्रों का वोटिंग रेट देखने के बाद ही काउंटिंग का दौर आगे बढ़ेगा।