स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: देश की राजधानी दिल्ली में एक बार फिर से आबोहवा बिगड़ गई है। मंगलवार की सुबह दिल्ली पर डबल अटैक देखने को मिला। एक तरफ प्रदूषण है तो वहीं दूसरी तरफ हल्के कोहरे की वजह से विजिबिलिटी कम हो गई। जानकारी के मुताबिक, वायु गुणवत्ता सूचकांक आनंद विहार इलाके में सुबह सात बजे 467 दर्ज हुआ है। ज्यादातर इलाकों में एक्यूआई 400 के पार है। जिससे बाद ग्रेप चार की पाबंदियां लागू हो गई हैं।