स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भाजपा के स्थापना दिवस के अवसर पर श्यामा प्रसाद मुखर्जी को विशेष श्रद्धांजलि अर्पित की। आज केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने अपनी पत्नी सोनल शाह के साथ भारतीय जनसंघ के संस्थापक डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी और दीनदयाल उपाध्याय को यह विशेष श्रद्धांजलि अर्पित की। इसके बाद अमित शाह ने कहा, ''आज भाजपा जिस विचारधारा पर आगे बढ़ रही है, उसकी आधारशिला इन महान नेताओं ने रखी।''