अवैध बांग्लादेशी फिर गिरफ्तार, मिले फर्जी दस्तावेज

सरकार भले ही बदल गई हो, लेकिन बांग्लादेशियों की तलाश बंद नहीं हुई है। अवैध बांग्लादेशियों की तलाश आज भी जारी है। इसी तरह की तलाशी के दौरान दिल्ली में एक और अवैध बांग्लादेशी नागरिक को गिरफ्तार किया गया।

author-image
Jagganath Mondal
New Update
arrested

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: सरकार भले ही बदल गई हो, लेकिन बांग्लादेशियों की तलाश बंद नहीं हुई है। अवैध बांग्लादेशियों की तलाश आज भी जारी है। इसी तरह की तलाशी के दौरान दिल्ली में एक और अवैध बांग्लादेशी नागरिक को गिरफ्तार किया गया। दिल्ली पुलिस सूत्रों के मुताबिक, दिल्ली पुलिस ने दिल्ली के अलग-अलग इलाकों से पांच बांग्लादेशियों को गिरफ्तार किया है। इनमें से दो बांग्लादेशी सदर बाजार इलाके से और बाकी तीन बांग्लादेशी बाहरी जिलों से गिरफ्तार किए गए हैं। ये सभी बांग्लादेशी अवैध तरीके से भारत में रह रहे थे और इन्होंने फर्जी दस्तावेज भी बनवा रखे थे। इस बात का पता चलने पर पुलिस ने इन्हें रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। इनसे पूछताछ की जा रही है, ताकि बाकी लोगों का पता लगाया जा सके।