स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: भूटान नरेश जिग्मे खेसर नामग्याल वांगचुक ने सीएम योगी के साथ संगम में डुबकी लगाई। जानकारी के मुताबिक, उन्होंने त्रिवेणी संगम पर आरती भी की। भूटान के राजा जिग्मे खेसर नामग्याल वांगचुक ने त्रिवेणी संगम, प्रयागराज में पूजा-अर्चना भी की।
भूटान नरेश की तस्वीरें खुद सीएम योगी आदित्यनाथ ने अपने ट्विटर हैंडल से साझा कीं। बता दें कि पड़ोसी देश के राजा आज सुबह 10 बजे विशेष विमान से बमरौली एयरपोर्ट पहुंचे थे। वह हेलिकॉप्टर से अरेल घाट पहुंचे, जहां उन्होंने स्नान किया।