एएनएम न्यूज़, ब्यूरो: बकरीद को लेकर बिहार (bihar govt) की नीतीश सरकार (Nitish government) ने अपने राज्य कर्मचारियों को बड़ी खुशखबरी दी है। 29 जून को बकरीद (bakrid gift) को देखते हुए राज्य सरकार (state government) ने 28 जून यानी आज को ही सरकारी कर्मचारियों (government employees) को वेतन और पेंशनभोगियों को पेंशन देने का फैसला किया है यानि जून महीने का वेतन कल से ही भुगतान होगा। इसे लेकर वित्त विभाग ने आदेश जारी कर दिया है। बता दें कि नीतीश सरकार के इस फैसले का बड़ा असर विशेषकर उन लोगों पर पड़ेगा जो मुस्लिम बिरादरी से हैं।