एएनएम न्यूज़, ब्यूरो : दिल्ली की राजौरी गार्डन विधानसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा, "दिल्ली की जनता AAP के दादागिरी को हटाकर गुरुग्राम जैसा विकास करने वाली बीजेपी को लाना चाहती है। एक साल में दिल्ली में गंदा पानी पीने से 21,000 लोगों की मौत हो गई है।
अब जब अरविंद केजरीवाल हार रहे हैं तो कह रहे हैं कि वोटर सही नहीं हैं, क्योंकि वो पूर्वी क्षेत्र से हैं। भगवंत मान 10,000 रुपये खर्च करके प्लेन से आए थे। बीजेपी देश के हर कोने से वोटरों का स्वागत करती है, लेकिन शर्म की बात है कि अरविंद केजरीवाल पूर्वी क्षेत्र के वोटरों को नाम लेकर बुला रहे हैं और बांग्लादेशी रोहिंग्याओं का स्वागत कर रहे हैं। क्यों? पिछले 10 सालों में जाटों को उचित सम्मान नहीं दिया गया। अरविंद केजरीवाल ने अपने कार्यकाल में एक भी जाट को टिकट नहीं दिया और अब उन्हें याद आ रही है?"