पीएम मोदी ने मुझे बजट रखने के लायक बनाया: सीएम रेखा

भाजपा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र में निर्मला सीतारमण बजट रख रही है। वहीं दिल्ली में मुझे मुख्यमंत्री बना कर बना कर बजट रखने लायक बनाया हैं।

author-image
Jagganath Mondal
New Update
PM Modi made me capable of presenting the budget: CM Rekha

PM Modi made me capable of presenting the budget: CM Rekha

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: सीएम रेखा ने कहा साल 1993 से संगठन में काम कर रही हूं। शादी के बाद जब परिवार में आ गई थी उस समय संगठन ने मुझे वापस बुलाया और सार्वजनिक सेवा से जोड़ा था। 30 साल में कई पद दिए गए। पार्टी में महिला बहुत कुछ करती हैं। कभी-कभी ऐसा भी होता है कि उन्हें टिकट न देकर किसी बाहर से आए को टिकट दे दिया जाता है। भाजपा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र में निर्मला सीतारमण बजट रख रही है। वहीं दिल्ली में मुझे मुख्यमंत्री बना कर बना कर बजट रखने लायक बनाया हैं।