सब्जी विक्रेता की बेटी बनीं आर्ट्स थर्ड टॉपर

आरती ने अपनी मेहनत के बारे में बताया कि वह रोजाना 6 घंटे पढ़ाई करती थी और ऑनलाइन क्लास भी अटेंड करती थी। आरती ने कहा कि वह रिजल्ट से काफी खुश है और बेटी की इस उपलब्धि से परिवार के लोग काफी खुश हैं और गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं।

author-image
Jagganath Mondal
New Update
Vegetable seller's daughter became Arts third topper

Vegetable seller's daughter became Arts third topper

चन्दन राम, एएनएम न्यूज़ : छपरा के कोपा बाजार की रहने वाली आरती कुमारी ने कला संकाय में पूरे बिहार में तीसरा स्थान प्राप्त किया है। परिवार में जश्न और खुशी का माहौल है। आरती के पिता सब्जी बेचते हैं और इससे होने वाली कमाई से बच्चों को पढ़ा रहे हैं। आरती ने अपनी मेहनत के बारे में बताया कि वह रोजाना 6 घंटे पढ़ाई करती थी और ऑनलाइन क्लास भी अटेंड करती थी। आरती ने कहा कि वह रिजल्ट से काफी खुश है और आगे चलकर आईएएस अधिकारी बनने के लिए कड़ी मेहनत करेगी ।बेटी की इस उपलब्धि से परिवार के लोग काफी खुश हैं और गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं।