नए साल के स्वागत के लिए तैयार

नए साल के इस्तकबाल के लिए दिल्ली तैयार है। मंगलवार दोपहर बाद से ही राजधानी के अलग-अलग इलाकों में जश्न शुरू हो जाएगा। जानकारी के मुताबिक सबसे ज्यादा भीड़ दिल्ली के दिल कनॉट प्लेस, इंडिया गेट समेत लुटियन की दिल्ली में होने की उम्मीद है।

author-image
Jagganath Mondal
New Update
new year

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : नए साल के इस्तकबाल के लिए दिल्ली तैयार है। मंगलवार दोपहर बाद से ही राजधानी के अलग-अलग इलाकों में जश्न शुरू हो जाएगा। जानकारी के मुताबिक सबसे ज्यादा भीड़ दिल्ली के दिल कनॉट प्लेस, इंडिया गेट समेत लुटियन की दिल्ली में होने की उम्मीद है। इसको देखते हुए दिल्ली पुलिस, ट्रैफिक पुलिस के साथ दिल्ली मेट्रो ने भी तैयारी कर रखी है। भीड़ बढ़ने के साथ कनॉट प्लेस व इंडिया गेट से जुड़े रास्तों पर वाहनों की आवाजाही रात आठ बजे से बंद हो जाएगी। इस दौरान सारे वाहन दूसरे रास्तों पर डायवर्ट होंगे। वहीं, नौ बजे के बाद राजीव चौक मेट्रो स्टेशन से निकासी संभव नहीं होगी।

उधर, सुरक्षा के मद्देनजर एआई आधारित कैमरों से निगरानी रखी जाएगी। इनका इस्तेमाल संदिग्धों पर नजर रखने के लिए होगा। 360 डिग्री कैमरों से लैस इक्षणा की मॉनिटरिंग एआई ऑपरेटेड सॉफ्टवेयर से हो रही है। इस सॉफ्टवेयर में संदिग्धों का डाटा दर्ज है। भीड़-भाड़ में घूमते संदिग्धों को कैमरा पहचान कर इक्षणा फौरन पुलिस को जानकारी देगा। इसके बाद पुलिस के योद्धा संदिग्धों को काबू में कर लेंगे। वहीं, करीब 600 जवान चप्पे-चप्पे पर तैनात रहेंगे। हुड़दंगियों पर नजर रखने के लिए दिल्ली पुलिस भी मुस्तैद हो गई है।