स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: आंध्र प्रदेश के तिरुमाला तिरुपति मंदिर में लड्डू बनाने में लापरवाही का एक और नया मामला सामने आया है।
/anm-hindi/media/post_attachments/7ffd4ca02cb343280abef6d86f6300576c7dc3520aaba8f9fc74b89410d13bb3.webp)
अब एक श्रद्धालु ने मंदिर में चढ़ाए गए लड्डू में तंबाकू मिलने का दावा किया है। यह घटना ऐसे समय हुई है, जब प्रसाद बनाने में जानवरों की चर्बी के इस्तेमाल को लेकर विवाद चल रहा है।
/anm-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/09/5-14.jpg)