स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: भिंड जिले के मालनपुर इंडस्ट्रियल एरिया स्थित विक्रम फूड प्राइवेट लिमिटेड की प्रिया गोल्ड बिस्कुट फैक्टरी में रविवार को भीषण आग लग गई। जिससे फैक्टरी में अफरा-तफरी मच गई। जानकारी के मुताबिक, घटना की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और आग बुझाने में लगी है। मालनपुर थाना प्रभारी अपनी टीम के साथ मौके पर मौजूद हैं। बताया जा रहा है कि अभी तक एक दर्जन से अधिक फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंच गई है, लेकिन आग पर काबू नहीं पाया जा रहा है। वहीं ग्वालियर से भी एक दर्जन से अधिक फॉर्म ग्रेड की गाड़ियां रवाना कर दी गई है।