Balasore Train Accident : कैसे टकराई 3 ट्रेनें

ट्रैक पर कोरोमंडल एक्सप्रेस की बोगियां गिरी होने के कारण हावड़ा-बेंगलुरु एक्सप्रेस(Howrah-Bangalore Express) भी हादसे का शिकार हो गई। एक के बाद एक तीन ट्रेनों की इस टक्कर से उनमें मौजूद कई लोगों की जान चली गई। वहीं, कई घायल हुए हैं।

author-image
Jagganath Mondal
New Update
3 train accident

Balasore Train Accident

एएनएम न्यूज, ब्यूरो: शनिवार ये बात सामने आ गई कि हादसा दो ट्रेनों के बीच नहीं बल्कि 3 ट्रेनों के बीच हुआ था। अब सवाल उठता है आखिर कैसे तीन ट्रैन आपस में भिड़ गई। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो बहानगा बाजार स्टेशन के आउटर लाइन पर एक मालगाड़ी खड़ी थी। तभी वहां हावड़ा से आ रही कोरोमंडल एक्सप्रेस (12841) बहानगा बाजार से करीब 300 मीटर की दूरी पर बेपटरी हो गई। डिरेल होने के कारण इस ट्रेन का (Coromandel Express) का ईंजन आउटर लाइन पर खड़ी मालगाड़ी (Malgadi) पर चढ गया। मालगाड़ी से टक्कर के बाद कोरोमंडल एक्सप्रेस की कुछ बोगियां अनियंत्रित होकर तीसरे ट्रैक पर जा गिरीं। जिस तीसरे टैक पर ये बोगियां गिरी उसपर ही पीछे से हावड़ा-बेंगलुरु एक्सप्रेस (12864) तेज रफतार में पहुंच गई। ट्रैक पर कोरोमंडल एक्सप्रेस की बोगियां गिरी होने के कारण हावड़ा-बेंगलुरु एक्सप्रेस(Howrah-Bangalore Express) भी हादसे का शिकार हो गई। एक के बाद एक तीन ट्रेनों की इस टक्कर से उनमें मौजूद कई लोगों की जान चली गई। वहीं, कई घायल हुए हैं। ताजा जानकारी के मुताबिक, हादसे में अभी तक 237 लोगों के जान गंवा चुके हैं। वहीं, 900 से ज्यादा लोग घायल हैं।