स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: पश्चिम बंगाल (West Bengal) दुर्गापूजा (Durga Puja) के लिये काफी मशहूर है। ऐसे में आप भी अगर बंगाल की गलियों में आकर दुर्गापूजा का लुफ्त उठाना चाहते है तो जल्द ही आप लोगों को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) की तरफ से हावड़ा-पटना वंदे भारत एक्सप्रेस व हावड़ा - रांची वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन (Vande Bharat Express train) तोहफा के तौर पर मिलने वाली है। गौरतलब है कि भारत की सबसे तेज ट्रेन वंदे भारत एक्सप्रेस देशभर में कुल 25 रूटों पर चल रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 सितंबर को वर्चुअल माध्यम से दो वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। ये ट्रेनें हावड़ा-पटना और हावड़ा-रांची के बीच चलेंगी। दरअसल, प्रधानमंत्री 24 सितंबर को वर्चुअल माध्यम से देश के अलग-अलग हिस्सों में एक साथ नौ वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे।