घुसपैठिए भारत में जनसांख्यिकी बदलने का काम कर रहे

भाजपा सांसद दीपक प्रकाश ने नए आप्रवासन और विदेशी विधेयक 2025 पर कहा, 'बांग्लादेशी घुसपैठिए भारत में अगर यहां की जनसांख्यिकी को बदलने का काम कर रहे हैं।

author-image
Jagganath Mondal
New Update
Infiltrators are working to change the demograph

Infiltrators are working to change the demograph

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: भाजपा सांसद दीपक प्रकाश ने नए आप्रवासन और विदेशी विधेयक 2025 पर कहा, 'बांग्लादेशी घुसपैठिए भारत में अगर यहां की जनसांख्यिकी को बदलने का काम कर रहे हैं। वे भारत को कमजोर कर रहे हैं लेकिन भारत की सरकार सक्रिय है उन्हें रोकने के लिए। बंगाल की सरकार कई स्थानों पर कैंप चलाती है जहां पर बांग्लादेशी आते हैं और वहां से उन्हें दूसरी जगहों पर भेजा जाता है। इससे ज्यादा दुर्भाग्य क्या हो सकता है कि झारखंड की आदिवासी आबादी भी इससे परेशान है।