जेल से रिहा होते ही जज को दी गालियां

बाद में उसे एक साल की सजा हो गई। सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि वह जेल से रिहा होते ही कोर्ट पहुंचा और जज को भला बुरा कहने लगा। बाद में सुरक्षा कर्मियों ने उसे कोर्ट रूम से बाहर भेजा।

author-image
Kalyani Mandal
New Update
adalat65

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : जमानत नहीं मिलने से नाराज केरल (Kerala) में एक शख्स ने जज के खिलाफ ही अपना आपा खो दिया। खबर है कि जेल से रिहा होने के बाद शख्स ने कोर्ट (court) रूम में पहुंचकर जज (judge) से बेहद अमर्यादित भाषा में बात की और अपशब्द भी कहे। फिलहाल, यह साफ नहीं है कि उसके खिलाफ कोर्ट की अवमानना का मामला चलेगा या नहीं। अदालत की तरफ से भी आधिकारिक तौर पर इस मामले को लेकर कुछ नहीं कहा गया है। केरल हाईकोर्ट (Kerala High Court) के जज विजू अब्राहम (Viju Abraham) ने बीते साल एक शख्स को जमानत देने से इनकार कर दिया था। बाद में उसे एक साल की सजा हो गई। सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि वह जेल से रिहा होते ही कोर्ट पहुंचा और जज को भला बुरा कहने लगा। बाद में सुरक्षा कर्मियों ने उसे कोर्ट रूम से बाहर भेजा।