'रिजेक्शन लिस्ट' में क्षमा सावंत का नाम, अधिकारियों से मांगा जवाब (Video)

पुलिस बुलाने की धमकी दी। सावंत के समर्थकों का कहना है कि यह पूरी तरह से एक राजनीतिक बदले की कार्रवाई है। सूत्रों के मुताबिक क्षमा सावंत ने तीन बार भारत आने के लिए वीज़ा आवेदन किया, लेकिन हर बार उन्हें इनकार किया गया।

author-image
Jagganath Mondal
New Update
Kshama Sawant has been denied Indian visa again

Kshama Sawant has been denied Indian visa again

एएनएम न्यूज, ब्यूरो: अमेरिका की सोशलिस्ट लीडर और एंटी कास्ट एक्टिविस्ट क्षमा सावंत को भारतीय वीज़ा देने से फिर इनकार कर दिया गया है। उनके पति केल्विन प्रीस्ट को जहां इमरजेंसी एंट्री वीज़ा मिल गया, वहीं खुद सावंत का नाम कथित तौर पर "रिजेक्शन लिस्ट" में डाल दिया गया है। जानकारी के मुताबिक क्षमा की मां वसुंधरा रामानुजम 82 वर्ष की हैं जो 2 साल से बंगलुरु में अस्पताल में इलाज करा रही हैं। 

सावंत ने कहा, "वे हमें कोई कारण नहीं बता रहे कि मेरा नाम इस लिस्ट (रिजेक्शन लिस्ट) में क्यों डाला गया है। हम तब तक यहाँ से नहीं जाएंगे, जब तक हमें जवाब नहीं मिलेगा।" स्थिति उस वक्त तनावपूर्ण हो गई जब भारतीय वाणिज्य दूतावास के अधिकारियों ने क्षमा और उनके समर्थकों को वहाँ से जाने को कहा और पुलिस बुलाने की धमकी दी। सावंत के समर्थकों का कहना है कि यह पूरी तरह से एक राजनीतिक बदले की कार्रवाई है। सूत्रों के मुताबिक सिएटल में रहने वाली भारतीय मूल की राजनेता और एक्टिविस्ट क्षमा सावंत ने तीन बार भारत आने के लिए वीज़ा आवेदन किया, लेकिन हर बार उन्हें इनकार किया गया।