स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: अक्टूबर के पहले सप्ताह में कई राज्यों में तापमान (temperatures) सामान्य से कम दर्ज भी किया गया, लेकिन अब एक बार फिर लोग गर्मी (heat) से परेशान हैं। बीते दो दिनों से गर्मी एक बार फिर झुलसाने लगी है इसलिए मौसम वैज्ञानिकों (weather scientists) ने मौसम के ताजा घटनाक्रम को 'अक्टूबर हीट' नाम दिया है। वही विशेषज्ञों ने चेतावनी दी है कि 'अक्टूबर हीट' (October Heat) का सबसे बुरा दौर अभी आना बाकी है। देश के कई इलाकों में लोगों को 'अक्टूबर हीट' का सामना करने पड़ रहा है।