Affordable Property: रहने के लिहाज से देश का सबसे मंहगा और सबसे सस्ता शहर (Video)

एक रिपोर्ट के मुताबिक, देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में रहना सबसे महंगा तो गुजरात के अहमदाबाद में जीवन गुजारना सबसे सस्ता है। 

author-image
Ankita Kumari Jaiswara
एडिट
New Update
citys of india 200823

most expensive and cheapest city of India

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : एक रिपोर्ट के मुताबिक, देश की आर्थिक राजधानी मुंबई (mumbai) में रहना सबसे महंगा तो गुजरात के अहमदाबाद में जीवन गुजारना सबसे सस्ता है। 

दरअसल कुलमिलाकर मुंबई में रहना काफी महंगा है, क्योंकि लोगों को अपनी आय का 50 प्रतिशत किराये या फिर ईएमआइ के भुगतान के रूप में करना पड़ता है। वही रहने और खाने-पीने के लिहाज से अहमदाबाद को किफायती शहर के रूप में एक नंबर पर रखा गया है। यहां पर आय का सिर्फ 23 प्रतिशत घर की ईएमआई के रूप में चुकाना पड़ता है।

वही दूसरा सबसे महंगा शहर हैदराबाद शहर है। तीसरे स्थान पर आता है दिल्ली-एनसीआर। चौथे स्थान पर कर्नाकट और तमिलनाडू। साथ ही रिपोर्ट में पश्चिम बंगाल के कोलकाता शहर भी है।