राजनाथ सिंह ने अंतरिक्ष कार्यक्रम के अग्रदूत डॉ. के. कस्तूरीरंगन को दी श्रद्धांजलि
भारत-पाकिस्तान के बीच युद्ध जैसे हालात! (Video)
ग्राम विकास समिति ने केंदा एजेंट कार्यालय के बाहर किया प्रदर्शन, अधिकारियों को सौंपा ज्ञापन
भीषण गर्मी में पांच दिनों से बिजली गुल, स्थानीय लोगों ने कोलियरी एजेंसी कार्यालय पर किया प्रदर्शन
मुख्य सचिव ने केदारनाथ धाम की तैयारियों का लिया जायजा
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने वेटिकन में पोप फ्रांसिस को दी श्रद्धांजलि
ईसीएल के चरणपुर ओसीपी के समीप भू-धसान
एक ट्रक में लगी आग!
उमर अब्दुल्ला ने पहलगांव हमले की निष्पक्ष जांच की मांग को लेकर पाक पीएम पर निशाना साधा

Orissa train accident : मानवीय कारणों से हुआ उड़ीसा रेल दुर्घटना

सरकार की जांच रिपोर्ट (investigation report) में बताया गया है कि ओडीशा(Orissa ) के बालासोर में रेल दुर्घटना (train accident) मानवीय कारणों से हुई। सिग्नल की मरम्मत (signal repair) के दौरान हुई गड़बड़ी के चलते हुई।

author-image
Kalyani Mandal
New Update
orrisa rail accident.

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : सरकार की जांच रिपोर्ट (investigation report) में बताया गया है कि ओडीशा(Orissa ) के बालासोर में रेल दुर्घटना (train accident) मानवीय कारणों से हुई। सिग्नल की मरम्मत (signal repair) के दौरान हुई गड़बड़ी के चलते हुई। रेलवे सुरक्षा कमीशन (commission of railway safety) की जांच रिपोर्ट में बताया गया है कि रेल-रोड बैरियर के नजदीक सिग्नलिंग सर्किट की खराबी दूर करने के दौरान उसमें खामियां रह गईं जिसका नतीजे में यह हादसा हुआ। इस रेल हादसे में तीन ट्रेनों की टक्कर हुई थी जिसमें 288 लोगों की जान गई।