Air India Express: AC फेल होने पर पायलट ने उठाया ये बड़ा कदम

तिरुवनंतपुरम हवाई अड्डे (Airport) के अधिकारियों ने यह जानकारी दी कि केरल की राजधानी से दुबई(Dubai) जा रहा एअर इंडिया एक्सप्रेस (Air India Express) का एक विमान रविवार

author-image
Kalyani Mandal
New Update
air india express

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : तिरुवनंतपुरम हवाई अड्डे (Airport) के अधिकारियों ने यह जानकारी दी कि केरल की राजधानी से दुबई(Dubai) जा रहा एअर इंडिया एक्सप्रेस (Air India Express) का एक विमान रविवार को उड़ान भरने के लगभग दो घंटे बाद वातानुकूलन प्रणाली में गड़बड़ी के कारण वापस लौट आया। सूत्रों के मुताबिक विमान आईएक्स 539 ने यहां अपराह्न एक बजकर 19 मिनट पर उड़ान भरी थी और अपराह्न तीन बजकर 52 मिनट पर सकुशल उतर गया। विमान में चालक दल के सदस्यों समेत 178 लोग सवार थे। अधिकारी ने बताया, 'विमान सुरक्षित तरीके से उतर गया। सभी यात्री और चालक दल के सदस्य ठीक हैं। यह एयर कंडीशनिंग (AC) की गड़बड़ी थी। '